शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित हजरत हाजी हाफिज मोहम्मद हातिम अली शाह मियां की दरगाह पर 52वां सालाना उर्स शरीफ शनिवार से शुरू हो गया। सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां की सरपरस्ती में हुए आगाज़ के साथ ही बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हाजिरी लगाकर दुआएं मांगी। दरगाह परिसर में कुरानखानी के बाद शाम को जलसा हुआ, जिसमें मशहूर ज़ाकिर हुसैन नईमी मुरादाबाद ने कलाम पेश किया। उन्होंने कहा कि अल्लाह के वली के दरबार से कोई ख़ाली नहीं जाता। हातिम अली शाह मियां का दरबार वह मुकाम है जहां सच्चे दिल से मांगने वाला कभी मायूस नहीं लौटता। हमें बस दुआ करने का तरीका आना चाहिए। जलसे में कारी अली अहमद ने नात पेश कर माहौल को रुहानी रंग दिया। उर्स के मुख्य कार्यक्रम 17 नवंबर को होंगे। सुबह 10:30 बजे कुल शरीफ की रस्म अद...