कोडरमा, नवम्बर 22 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। शहर के भादोडीह स्थित हजरत सूफी अय्याज शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर तीन दिवसीय 55वां सालाना उर्स धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न हुआ। शनिवार को अंतिम दिन सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग परंपरागत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जायरीनों ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन की शुरुआत सुबह 10 बजे नजर व फातेहाखानी, महफिले सिमा और तकसीम लंगर के साथ हुई। शाम 6:45 बजे कुल शरीफ हजरत बाबा शहीद अली शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैह का आयोजन खादीमें खास आस्ताना-ए-पाक देवा शरीफ में किया गया। इसके बाद रात्रि 9 बजे तकसीम-ए-लंगर तथा रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक महफिले सिमा का आयोजन किया गया। सुबह 4:13 बजे कूल शरीफ सैयदना हाजी वारिस अली शाह रीजवानुल्लाह ताला अलैहिम अजमईन के साथ तक...