कोडरमा, नवम्बर 22 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के भादोडीह स्थित हजरत सूफी अय्याज शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैहे का तीन दिवसीय 55वां सालाना उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को चादरपोशी की गई। तीन दिनों तक चलने वाले उर्स के पहले दिन गुरुवार की सुबह कुरआन ख्वानी, मनकवत व नजरान-ए-अकीदत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं चादर गश्त निकाली गई, जो अय्याज नगर भादोडीह से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: वापस मजार पर पहुंचकर हजरत सूफी अय्याज वारसी के मजार पर चादरपोशी की। चादर गश्त में मौजूद लोगों द्वारा अय्याज शाह वारसी की शान में कव्वाली गाए जा रहे थे। उर्स के दूसरे दिन शुक्रवार को जायइरीनों ने मजार पर पहुंचकर पूरे अकीदत के साथ चादरपोशी की और फातिहा ख्वानी कर मन्नते मांगी। रात में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जिसमें बाहरी व मुकामी उल्ले...