संभल, जून 25 -- हजरत शाह अली मुत्तकी मियां रहमतुल्ला अलैह के चार रोज़ा सालाना उर्स में सोमवार को रात मे हुई महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें कव्वालों ने वल्हा क्या है जलवा मुश्किल कुशा अली का ओर यज़ीद मुर्दाबाद मुर्दाबाद रहेगा। हुसैन ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद रहेंगे कलाम पर अकीदतमंदों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। शहर के मंडी किशनदास सराय अली सराय में स्थित हजरत शाह अली मुत्तकी मियां इसराईली चिश्ती कादरी के सालाना उर्स में अकीदतमंद शिरकत कर रहे हैं। जिसमें कव्वाल गुलाम फहीम वारिस ने सूफियाना कलाम पेश किए। जब मौला अली का कलाम पढ़ा गया तो हर तरफ से नजरानों की बौछार हो गई। शाम के समय चदर उठी जो कि दरगाह शरीफ पहुंची। बिलालपत शरीफ के सज्जादनशींन हज़रत डॉ. हसन मियां वारसी ने अमन शांति को दुआ कराई। उन्होंने बताया गया कि 24 जून को रात में उर्स का ...