लखनऊ, अगस्त 17 -- हजरत मखदूम शाह मीना के उर्स मुबारक में रविवार को मजार को इत्र, केवड़ा, गुलाब के पानी से गुस्ल दिया गया। बाद नमाले असर हजरत मखदूम शाह मीना के वालिदैन का कुल हुआ। जिसमें देश मे भाई चारा कायम रहने और अमन व शांति के लिए दुआ की गई। उर्स मुबारक में बाद नमाजे मगरिब जशने ईद मिलादुन्नबी पीरजादा शेख शाकिर अली मीनाई की अध्यक्षता में हुआ। कारी अब्दुल हन्नान फहमी बुकारवी ने हजरत मखदूम शाह मीना के जिन्दगी में रोशनी डालते हुए कहा कि हजरत शाह मीना पूरी जिन्दगी अल्लाह की इबादत करते रहे और अल्लाह के बंदों की खिदमत करते रहे। ईशा की नमाज के बाद सूफियाना कव्वाली को दौर शरू हुआ जो पूरी रात चलता रहा। इस मौके पर पीरजादा शेख नासिर अली मिनाई, पीरजादा शेख फाखिर अली मिनाई, खालिद हुसैन, मौलाना जाकिर मिनाई समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...