प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज, संवाददाता। बहादुरगंज स्थित छोटा दायरा खानकाह शाह हुज्जतुल्लाह में हजरत मौलाना मोहम्मद विलायत हुसैन साबरी चिश्ती का 89वां उर्स मुबारक मनाया गया। उर्स की शुरुआत सुबह कुरानख्वानी से हुई जिसके बाद फातेहा हुई। इसके बाद उर्स की अन्य रस्में अदा की गईं। महफिले मिलाद के बाद लंगर हुआ। उर्स में दूर-दराज से जायरीनों का आना जारी रहा। जिन्होंने मन्नत मुरादें मांगी और खिराजे अकीदत पेश की। वहीं दोपहर को महफिले शमा हुई। जिसमें जायरीनों ने शिरकत की। दुआओं में मुल्क की तरक्की के लिए खास दुआ की गई। सज्जादा नशीनी के फराइज हजरत सुहैब मियां ने अंजाम दिए। उर्स में हजरत शाह अम्मार अहमद अहमदी, सज्जादा नशीन हजरत शैख मखदूम अब्दुल हक रुदौलवी, हफीज फखरुद्दीन साबरी, मौलाना शहाब उल्लाह, हाफिज अनवर, मो. नईम साबरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...