आगरा, जनवरी 29 -- कस्बा में हजरत रमजान शाह बाबा के सालाना उर्स में मंगलवार की देरशाम सिंगर खुशी नागर ने अपनी गायकी से धमाल मचाया। मेला कार्यक्रम के पंडाल में खुशी ने गीत व कव्वाली गाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार की रात उर्स मेला में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन नाशी खान ने सिंगर खुशी नागर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत थीं। इस मौके पर एसडीएम अंजलि गंगवार व सीओ शाहिदा नसरीन ने भी खुशी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। खुशी ने मेला महोत्सव में कव्वाली गाई कि भर दो झोली मेरी या मोहम्मद, दर से तेरे में न जाऊंगा खाली। मौला अली मौला अली कव्वाली को गाकर खूब तालियां बटोरीं। मेला महोत्सव में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार, ताहिर अली, शमशुल कमर, असगर अली, करन कुम...