किशनगंज, सितम्बर 6 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि इस्लामी कलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वीं तारीख को मजहब-ए-इस्लाम के आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौम-ए पैदाइश (जन्मदिन) के अवसर पर शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अकीदत के साथ जुलूस -ए-मोहम्मदी निकला। इस वर्ष मोहम्मद साहब का 1500 वां जन्मदिन पर गुरुवार देर रात शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव मोहल्ले ,मस्जिद एवं मदरसों में जलसा एवं मिलाद का आयोजन कर मोहम्मद साहब के बताए गए बातों पर अमल करने का संकल्प लिया गया। शुक्रवार को बाद नमाज-ए-जुमा शहर के चूड़ीपट्टी स्थित बज्म-ए-अदब उर्दू लाइब्रेरी से सीरत कमिटी की अगुवाई में हजारों की संख्या में बूढ़े बुजुर्ग नौजवान, बच्चे शाति-सौहार्द का पैगाम देते हुए अकीदत एवं हर्षोल्लास से जुलूस -ए-मोहम्मदी का भव्य जुलूस निकाला। जु...