पूर्णिया, सितम्बर 6 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में शुक्रवार को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस निकाल कर खुशी का ईजहार किया गया। मौके पर लोगों जमा होकर जुलूस के साथ बायसी मदरसा दारुलउलूम तंजीमूल मुस्लिमीन बायसी पश्चिम चौक के समीप पहुंचे। मदरसा से जुलूस कौआ नगर पानीसदरा होकर पूरब चौक होते हुए बायसी तंजीमूल मुस्लिमीन में इसका समापन किया गया। उसके बाद मदरसा के सचिव मौलाना हसनैन रजा ने मुए बाल मुबारक का दीदार कराया। उसके बाद मिलादुननबी के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मुल्क की अमन- चैन, तरक्की एवं खुशहाली के लिए मांगी दुआएं । जूलुस के दौरान बायसी पूर्व विधायक हाजी अब्दूस सूभान बायसी पुरब चौक एवं चरैया चौक पर जूलुस का निगरानी करते दिखें । वहीं इस जुलूस में मुख्य रूप से नाजीमे तालीमात मुफ्ती म...