जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- जमशेदपुर। सूफी हजरत मस्तान शाह र. कबीरनगर कपाली के मजार पर दरबारी चादर पेश की गई, गुलपोशी व इतरपोशी की गई । मौलाना कारी फरीदुद्दीन सीवानी अशरफी ने फातिहाख्वानी, सलातोस्लाम व दुआएं की। अंजुमन शैदाई मस्तान शाह के तत्वावधान मे आयोजित हजरत मस्तान शाह बाबा की तीन दिवसीय 26 वां वार्षिक उर्स के दूसरे दिन दरबारी चादरपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके बाद मजार की संदलपोशी, गुलपोशी व इतरपोशी की गई, जिसमें मस्तान शाह बाबा के अकीदतमन्द बड़ी संख्या मे शरीक हुए जिन मे मो. जीलानी, मो. रजा अली, अब्दुल सत्तार, जाहिद खान, हाजी जमालुद्दीन, शमीम अशरफी, सखावत हुसैन अशरफी, मीरान, मौलाना फखरे आलम अशरफी, कारी शरीफुद्दीन, बाकर हुसैन, कारी गुलाम रब्बानी नूरी, हाजी अब्दुल हफीज अंसारी, हनीफ रजा बरकाती, मो शमीम, कारी हुसैन, हाफिज अब्दुल रहमा...