जमशेदपुर, नवम्बर 2 -- जमशेदपुर। सूफी मजजूब हजरत मस्तान शाह बाबा र. का 26 वां वार्षिक उर्स कबीरनगर कपाली स्थित बाबा के दरगाह मे आज बाद नमाज फजर कुरानख्वानी व जिक्र इलाही कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ । इस जिक्र इलाही कार्यक्रम का आगाज कुरानपाक के पाठ से हुआ तत्पश्चात नबी स . की बारगाह मे नातपाक की रचना प्रस्तुत की गई । इस मौके पर मौलाना कारी फरीदुद्दीन सीवानी अशरफी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि हृदय(कल्ब) की सफाई के लिए जिक्र इलाही अतिआवश्यक है । हर मुसलमान को चाहिए कि कम से कम बाद नमाज फजर अथवा बाद नमाज अशा कुछ पल के लिए जिक्र इलाही अवश्य कर लें ताकि हृदय की सफाई हो जाए और उस मे अल्लाह का नूर पैदा हो जाए और अल्लाह राजी हो जाए रूह मे ताजगी पैदा हो जाए । इस कार्यक्रम का संचालन कारी गुलाम रब्बानी नूरी ने किया जबकि मौके पर कारी हुसैन , मौलाना कारी फख...