बदायूं, अक्टूबर 4 -- शहर के दरगाह सागरताल नवादा रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह कुत्बे औलिया हजरत मजाक मियां की दरगाह पर हर साल की तरहा इस साल भी तीन रोजा सालाना उर्स का आगाज कुरआन ख्वानी की महफिल के साथ हुआ। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सैयद मोहम्मद इख्तियार अली शाह अल मजाकी की सरपरस्ती में कब्बलों की टोली के साथ हजरत सुल्तान आरफीन बड़े सरकार के आस्ताने पर चादर शरीफ पेश करने के लियें रवाना की गई। साथ ही हजरत मजाक मियां साहब की दरगाह पर भी कब्बली का दौर चला। उर्स मे शिरकत करने के लिये दूरदराज से आये हुये अकीदतमंदों व जायरीनों के ठहरने और खानपान का दरगाह परिसर में ही इंतजार किया गया है। उर्स के पहले दिन शुक्रवार को कुरआन ख्वानी की महफिल के बाद महफिले फातेहा ख्वानी की रस्म अदायगी कर वतर व कौम की सलामती व खुशहाली के लियें दुआये खैर की गई।...