रामपुर, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव खौद शरीफ में हजरत बैरंग शाह मियां का 134वां सालाना पांच दिवसीय उर्स बुधवार से शुरु हो गया है, जोकि 7 दिसंबर तक चलेगा। उर्स के अवसर पर मजार पर कुरआन पाक की तिलावत व नातिया कलाम व ओलमाय इकराम का तकरीरी प्रोग्राम होंगे। इस उर्स के अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया है। मजार के सज्जादानशीन व मुतवल्ली पीरजादा हबीब शाह मियां ने बताया है कि 5 दिसंबर को मुख्य सरकारी चादर पाक मजार शरीफ पर चढ़ाई जायेगी। बाद में चादरपोशी होगी। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को दिन में 11 बजे आखिरी कुल शरीफ होगा। बाद में दुआ कराकर लंगर तकसीम कराया जायेगा। पीरजादा हबीब शाह मियां ने अकीदतमंदों से उर्स में शिरकत करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...