गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर,निज संवाददाता। नार्मल की दरगाह पर हजरत बाबा मुबारक खां शहीद का तीन दिवसीय रिवायती उर्स 25 से 27 अप्रैल तक अकीदत के साथ मनाया जाएगा। इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी जायरीनों का खैरमकदम करेगी। दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इकरार अहमद की कयादत में 26 अप्रैल को चादर व गागर का जुलूस निकलेगा। मुख्य अतिथि यूएनओ राजदूत व चिश्ती फाउंडेशन चेयरमैन हाजी सैयद सलमान चिश्ती होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाल सलीम जावेद, शरीफ परवाज़ और अजमत आफताब वारसी नातिया कलाम पेश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...