गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एमपी बिल्डिंग गोलघर में हजरत बाबा पचपेड़वा शाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह का रिवायती सालाना उर्स बड़े अदब व एहतराम के साथ मनाया गया। चादर व गागर का जुलूस गोलघर जलकल रोड से होते हुए आस्ताने आलिया पहुंचा, जहां मजार शरीफ पर चादर पेशकर मुल्क व मिल्लत की सलामती की दुआएं मांगी गईं। इसके बाद कव्वाली का प्रोग्राम देर शाम तक चला। मौके पर गुलाम इफ्तेखार अहमद निहाली, वसीम, अफजाल अहमद बब्लू, शहजादे खान, सज्जाद अली रहमानी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे और अपनी मुरादें पेश कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...