मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- भोपा। गांव सीकरी स्थित सूफी संत हजरत बाबा अब्दुल लतीफ की दरगाह पर आयोजित 56 वें उर्स मुबारक का रविवार की रात कुल शरीफ के बाद समापन हो गया। जिसमें देश मे अमन चैन व खुशहाली के लिए विशेष दुआ कराई गई। मुरादाबाद से आए मौलाना हजरत इनामुद्दीन ने कराई जिसमे हजारो हाथ एक साथ उठे। वहीं कव्वाली का आयोजन हुआ। सोमवार की सुबह गुसल की रस्म अदा की गयी। कार्यक्रम में क्षेत्र व दूर दराज से आए अकीदतमंदों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उर्स के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। मोरना ब्लॉक् के गांव सीकरी स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा अब्दुल लतीफ की दरगाह शरीफ पर आयोजित उर्स लतीफी धार्मिक श्रद्धा व आस्था के साथ सम्पन्न हो गया। जिसमें बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर ,सम्भल, अमरोहा, कलियर शरीफ, दिल्ली व पंजाब हरियाणा राज्य से बड़ी संख्य...