कोडरमा, जनवरी 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। हजरत बाबा अब्दुल रहीम शाह के 89वें सालाना उर्स पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में सूफियाना कव्वाली का आयोजन किया गया। तिरंगे रंग की चादर के साथ की गई चादरपोशी ने पूरे आयोजन को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल हफिज ने की, जबकि संचालन कौशर खान एवं अरमान खान ने किया। कव्वाली महफिल में दिल्ली से आए मशहूर कव्वाल सुल्तान साबरी एवं शाहरुख साबरी ने सूफियाना कलाम पेश कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अल्लाह और रसूल की शान में पेश की गई कव्वालियों पर श्रोताओं ने जमकर दाद दी और माहौल पूरी तरह रूहानियत में डूब गया। वक्ताओं ने युवाओं से नशा, दहेज और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर शिक्षा, मेहनत और अच्छे अखलाक को अ...