लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में हजरत बाबत दुखन शाह का सालाना चार दिवसीय लोहरदगा शरीफ (उर्स मुबारक) आगामी 12 से 15 जनवरी 2026 तक होगी। इस बार 14 और 15 जनवरी की रात शानदार कव्वाली मुकाबला प्रोग्राम होगा। दोनों रात अलग-अलग मशहूर और मारूफ कव्वाल तशरिफ ला रहे हैं। पहली रात मशहूर क़व्वाल नेसार जानी और मुराद आतिफ़ के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा। जबकि 15 जनवरी की रात मशहूर कव्वाल चांद कादरी और मुराद आतिफ़ के बीच शानदार मुकाबला कव्वाली होगा। इसकी जानकारी अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ, सेक्रेटरी सैयद शाहिद अहमद उर्फ़ बेलू और मजार कन्वेनर मोज़म्मिल अंसारी ने संयुक्त रूप से दी है। ओहदेदारों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा दुखन शाह का चार दिवसीय सलाना उर्स 12 जनवरी को सुबह 10:30 बजे परचम कुशाई के साथ शुर...