लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जहरा की शहादत की याद में रविवार को जगह-जगह मजलिसों का आयोजन किया गया। इमामबाड़ा जन्नत मआब सैयद तकी अकबरी गेट में कार्यालय आयतुल्लाह सैयद सादिक हुसैन शीराजी की ओर से हुई मजलिस को मौलाना मुस्तफा अली खां ने खिताब किया। मौलाना ने जब जनाबे फातिमा जहरा पर हुए जुल्म-ओ-सितम को बयान किया तो अजादार रोने लगे। छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में मौलाना अजादार हुसैन ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने कहा कि जनाबे फातिमा जहरा तमाम आलमीन के लिए एक ऐसी सीरत है जिस पर अमल करके इंसान अपनी दुनिया और आखिरत बना सकता है। हौजाए इल्मिया जामेअतुत तबलीग मुसाहबगंज में मौलाना सज्जाद नासिर सईद अबाकाती ने मजलिस को खिताब किया। बज्मे मर्सियाख्वानी व दबिस्ताने मर्सियाख्वानी की ओर से हसनपुरिया स्थित अज...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.