जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। बेगमगंज स्थित जामिया इमाम जाफर सादिक अलैहिस्सलाम में हजरत फातिमा जहरा की शहादत की याद में आयोजित चार रोजा मजलिसों का आगाज गमगीन माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जिसके बाद मौलाना काजिम मेहदी उरूज ने मजलिस को संबोधित किया। उन्होंने अपने खिताब में हजरत फातिमा जहरा की सीरत, उनके आदर्श जीवन, इंसाफ और सब्र के संदेश तथा अहलेबैत की तालीमात को आज की जिन्दगी में अपनाने की जरूरत पर विस्तार से रौशनी डाली। मजलिस से पहले सोजख़ानी एहतिशाम जौनपुरी ने और पेशखानी अख्तर एजाज जलालपुरी ने की। कार्यक्रम में मौलाना रज़ा अब्बास खान, मौलाना मोहसिन, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना शाजान ज़ैदी, मौलाना अहमद अब्बास, मौलाना शौकत नरवारी, लाडले जैदी, अजीज हैदर हेलाल, सैय्यद हसन मेहदी, मौलाना आरिफ, मोहम्मद अब्बास...