रामपुर, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ी शरीफ स्थित हजरत फसाहत हसन शाह का चार दिवसीय उर्स ए पाक का संदल शरीफ में साथ हुआ समापन।उर्स के दौरान जुलूस- ए- संदल शरीफ, गुस्ल शरीफ और लंगर शरीफ के बाद महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया।देर रात संदल शरीफ के मौके पर दरगाह सज्जादा नशीन हजरत सबाहत हसन शाह ने सभी जायरीन के लिए दुआ फरमाई। इस मौके पर खास तौर से मुल्के हिंदुस्तान की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की गई।उन्होंने बताया कि मिलाद उन नबी का कार्यक्रम दरगाह में आयोजित किया जाएगा। बही उसके बाद सभी जायरीन के लिए लंगर तक्सीम किया गया। हजारों की तादात में देश-विदेश और मकामी जा़यरीन ने इस बाबरकत मौके पर शिरकत कर अकीदत जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...