कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। तंजीम बरेलवी उलमा ए अहले सुन्नत ने शुक्रवार को उर्स महबूब ए इलाही मनाया। इस अवसर पर हजरत ख्वाजा सैय्यद निजामुद्दीन औलिया महबूब ए इलाही की जिंदगी पर रोशनी डाली गई। तंजीम के सदर हाफिज व कारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि हज़रत ख्वाजा निज़ामुद्दीन औलिया बड़े ही आबिद व जाहिद और करामती वली थे। उनके चमत्कारों और जीवन से जुड़ी कई घटनाओं का उल्लेख किया गया। महबूबे इलाही का कुल शरीफ हुआ और मुल्क, सूबे व शहर में अमन की दुआ की गई। शीरीनी तकसीम (वितरित) की गई। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद आमिर अजहरी, हाफिज इरफान रजा कादरी, सैयद अफजल अली, इम्तियाज बब्लू, इमरान लाला, मोहम्मद मोईन जाफरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...