हजारीबाग, नवम्बर 4 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । नवाबगंज स्थित तकिया मजार शरीफ पर हज़रत दाता मदारा शाह रहमतुल्लाह अलैह का 368वां सालाना उर्स मुबारक आगामी पांच, छह और सात नवंबर को मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय उर्स को लेकर मैनेजिंग कमेटी हज़रत दाता मदारा शाह की तैयारियां जोरों पर हैं। मैनेजिंग कमेटी के सदर परवेज अहमद ने बताया कि उर्स मुबारक के दौरान होने वाली कव्वाली का महामुकाबला कार्यक्रम इस वर्ष का मुख्य आकर्षण रहेगा। इस मुकाबले में देश के प्रसिद्ध कव्वाल साबिर सैफ अली चिश्ती, जुनैद अजमेरी और जुनैद सुल्तानी अपनी बेहतरीन कव्वालियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। कव्वाली का यह आयोजन स्थानीय केएन इस्लामिया स्कूल परिसर, झील रोड में बने भव्य पंडाल में किया जा रहा है। बताया गया कि कव्वाली के इस आयोजन में 7 नवंबर को बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के स्वा...