रामगढ़, अप्रैल 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के चाड़ी शरीफ स्थित हजरत दाता अब्दुर्रहीम रहीम शाह के मजार पर आयोजित सालाना उर्स मंगलवार की रात अकीदत के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, विधायक ममता देवी, पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज साहू व कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शाहजादा अनवर व अन्य ने संयुक्त रुप से कव्वाली मुकाबले का उद्घाटन किया। आयोजन समिति ने आतिथियों को माला पहना कर और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। इससे पूर्व दरगाह पर सुबह नमाज ए फजर के बाद कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। इसके बाद गांव से हजरत दाता अब्दुर्रहीम रहीम शाह की चादर निकाली गई। मगरिब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ पर हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने चादरपोशी कर माथा टेका। इस दौरान जायरीनों ने देश की तरक्की और शांति के लिए दुआएं मांगीं। ...