भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। मनाली चौक स्थित हजरत घुरन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियों के तहत दरगाह परिसर को सजाया-संवारा जा रहा है। दरगाह शरीफ के खादिम, मो. अशरफ ने बताया कि पहले दिन (गुरुवार) दोपहर में दरगाह कैंपस में मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। दूसरे दिन (शुक्रवार) को शाम 4 बजे चादरपोशी की जाएगी। शाम 7 बजे से कव्वाली का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि उर्स-ए-पाक में भागलपुर के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बंगाल, झारखंड, और बिहार के अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग जियारत करने आते हैं और हजरत की दुआ से फैजयाबी हासिल करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...