प्रयागराज, अगस्त 16 -- हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों की याद में शुक्रवार को गमगीन माहौल में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। दो माह आठ दिन की अजादारी के बाद जुलूस नवाब आजम हुसैन के अजाखाने से शुरू हुआ। मौलाना आमिरुर रिजवी की तकरीर और मर्सिया के बाद जुलूस बच्चा जी धर्मशाला होते हुए चकिया स्थित शिया कर्बला पहुंचा। जुलूस में इमाम हुसैन और हजरत अली अकबर के ताबूत शामिल थे। साथ ही जुलजनाह, बिस्तर आबिदे बीमार और अमारियां भी मौजूद रहीं। अंजुमन हुसैनिया कदीम दरियाबाद, शब्बीरिया व अब्बासिया रानीमंडी समेत कई अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। मातम करतीं अंजुमनों के बीच या अली या हुसैन की सदाएं गूंजी। अकीदतमंदों ने जगह-जगह फूल चढ़ाए। कई अकीदतमंद तेज धार की छूरियों व ज़जीरों से मातम करते हुए लहूलुहान भी हुए। अलम, ताजिया का जियारत करने के लिए पुरुष...