मेरठ, जुलाई 7 -- हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद में जुलूस निकाला जुलूस में हाथों में तिरंगा लेकर लहराते दिखे युवक मेरठ, संवाददाता। घंटाघर से निकाले गए जुलूस में सोगवारों ने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। काले कपड़े पहनकर मातम मनाते हुए सोगवारों के हाथों या हुसैन की याद में लिखी सदाओं की तख्तियां थी। रविवार को मोहर्रम की दसवीं तारीख पर जुलूस निकाले गए। हजरत इमाम हुसैन और शहीदों की याद में जुलूस निकाला गया, जिसमें अकीदतमंदों ने मातम किया और या हुसैन के नारे लगाए। हजरत अब्बास की शहादत की याद में छोटे बच्चों ने भी अलम उठाया। मोहर्रम के जुलूस में इमामबारगाहों और अज़ाखानों में मजलिसों का आयोजन किया गया, जहां हजरत इमाम हुसैन और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इन दिनों मोहर्रम चल रहे है। शहर से लेकर देहात में...