अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- सैदापुर, संवाददाता। सारे रनजो अलम अरीजे में, कर दिया है रकम अरीजे में, कैसे मंजिल पे ये ना पहुंचेगा, मैंने दी है कसम अरीजे में। मौलाना अर्शी मौलाई के इन अशआर के साथ अंजुमन अब्बासिया के नेतृत्व में इमामबारगाह रौशन अली दहियावर में शुक्रवार की रात जश्ने नूर का वार्षिक आयोजन हुआ। महफिल की शुरुआत मौलाना मोहम्मद जुहैर की तकरीर से हुई। जाहिद अब्बास व मौलाना अर्शी मौलाई के सामूहिक संचालन में देर रात हुई महफिल के दौरान शम्स तबरेज, नायाब बलियावी, मशहद जलालपुरी, जौहर शिकारपुरी, वसीम खुर्रम, फरहान बनारसी, हमजा अकबरपुरी एवं आरिफ जौनपुरी ने अपने अशआर पेशकर वाहवाही लूटी। अंत में मौलाना सैयद मो. कमर आब्दी ने 12वें इमाम मेंहदी अस. की हयाते जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजरत इमाम मेहदी का इंतजार सिर्फ मुसलमान ही नहीं कर रहे, बल...