मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। हजरत इमाम मेहंदी की यौमे पैदाइश पर शहर सहित जैदी फार्म, लोहियानगर एवं आसपास के इलाकों में इमाम बारगाहों और घरों पर शाम रोशन करके चरागां किया गया। जश्न के माहौल में नजर नियाज और महफिलों का एहतमाम किया गया। सेक्टर-4 शास्त्रीनगर स्थित शाहजलाल हॉल में आयोजित महफिल-ए-मिलाद में इमाम-ए-जमाना इमाम मेहंदी की शान में अनेकों शायरों ने कसीदे पढ़े। मदद कीजिये या इमाम-ए-जमाना सदाओं के बीच मुल्क एवं कौम की खुशहाली के लिए दुआएं की गई। इसके अतिरिक्त खूबसूरत तरीकों से लाइटों से सजी कर्बला जैदी नगर सोसायटी, दरबारे हुसैनी जैदी फार्म, इमाम बारगाह अबू तालिब लोहियानगर और रेलवे रोड स्थित कर्बला मंसबिया में जश्न के माहौल में महफिलें हुई और इमाम-ए-जमाना की शान में कसीदें पढ़े गए। इस दौरान सैय्यद शाह अब्बास सफवी, मोहम्मद बाकिर जैदी, अली मिशन...