प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। माहे मोहर्रम के छठवीं को रोशनबाग स्थित इमामबाड़ा से बुधवार को अकीदत के साथ अली असगर के झूले, अलम और हज़रत अली अकबर के ताबूत का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर अजाखाने में काजिम अब्बास, अहमद जावेद कज्जन, जरगाम हैदर, ऐजाज हुसैन ने गमगीन मर्सिया पढ़ा। अब्बास ज़ैदी ने शहादत का गमगीन तजकेरा किया। मजलिस शबीहे ताबूत हजरत अली अकबर, हज़रत अली असग़र का झूला और दो विशाल अलम को गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर जियारत को निकाला गया। अंजुमन मोहाफिज़ अजा कदीम दरियाबाद के नौहाख्वानों गुलाम अब्बास नकवी व साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। जुलूस बख्शी बाजार, मस्जिद काजी साहब से इमामबाड़ा फूटा दायरा पहुंचा। नासिर जैदी , खुशनूद रिज़वी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी,पार्षद रमीज अहसन मौजूद रहे। मोहर्रम की सातवीं पर इमामबाड़ा सफदर अल...