सहारनपुर, जुलाई 5 -- सहारनपुर नगर के विभिन्न इमाम बारगाहों मे आयोजित मजालिस में मुस्लिम धार्मिक विद्वानों ने हजरत अब्बास अलैहिस्सलाम की शहादत पर रोशनी डाली। मजालिस में सब से पहले मरसिए खानी की। मरसिया पढ़ने वालों में आसिफ अल्वी, सलीस हैदर काजमी, हमजा जैदी, सलीम आब्दी, ख्वाजा रईस अब्बास शामिल रहे। पहली मजलिस इमामबाड़ा सामानियान मोहल्ला कायस्तान में हुई, जिसमें मौलाना डाक्टर सय्यद फतेह मुहम्मद जैदी ने खिताब फरमाया। दूसरी मजलिस बड़ा इमामबाड़ा जाफरनवाज में हुई, जिसको मौलाना मिर्जा जावेद ने खिताब फरमाया। तीसरी मजलिस छोटा इमामबाड़ा अंसारियान में हुई, जिसमें मौलाना सय्यद मीसम नकवी ने खिताब फरमाया। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि जब कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के लश्कर में छोटे-छोटे बच्चे पानी न होने की वजह से प्यास से तड़पने लगे, ...