बलरामपुर, जुलाई 4 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम मीरपुर में आठ मोहर्रम के अवसर पर हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम की याद में पारंपरिक जुलूस निकाला गया। जुलूस का आयोजन गम और अकीदत के माहौल में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। यह जुलूस गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ दरगाह हज़रत अब्बास पर जाकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान या हुसैन की सदाओं और नौहाख्वानों की आवाज़ों से माहौल भावुक हो गया। मातमी दस्तों ने नौहा ख्वानी और सीनाजनी करते हुए हजरत अब्बास की बहादुरी और कुर्बानी को याद किया। रास्ते में अकीदतमंदों ने सब्र, वफा और इंसाफ का संदेश देते हुए इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद किया। ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी की निगरानी में जुलूस के सुचारु आयोजन को लेकर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा के पुख्ता इ...