बदायूं, जून 30 -- बदायूं। बदायूं के हजरतपुर चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने ऑटो चालक को ऑटो से खींचकर चप्पलों से पीट दिया। मारपीट के दौरान ऑटो चालक के कपड़े तक फाड़ डाले। पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना हजरतपुर क्षेत्र के चौराहे पर एक महिला ने कैमी गांव के रहने वाले ऑटो चालक देवेंद्र को बीच सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा। वजह सिर्फ इतनी थी कि ऑटो महिला से छू गया था। आगबबूला महिला ने पहले तो देवेंद्र को ऑटो से खींचा, फिर चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान ऑटो चालक के कपड़े भी फट गए लेकिन आसपास खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनी रही। किसी ने बीचबचाव करने की हिम्मत तक नहीं दिखाई, उल्टे वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो ही बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बा...