बदायूं, जुलाई 10 -- हजरतपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ऑटो, 20 हजार रुपये नगर, तमंचा कारतूस बरामद हुये। चोरों ने 28 जून को एक भैंस चुराकर बेची और उसके बलदे में ऑटो खरीदकर चलाने लगे थे। पुलिस ने भैंस मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करते हुये गिरफ्तार किये गये चोरों का कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हजरतपुर क्षेत्र में रहने वाले वीरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 जून को उनके भाई वीरपाल रामगंगा किनारे पशुओं को चरा रहे थे। वह भैंस को चरते हुए छोड़कर पानी पीने गांव आ गए थे। जब वह गांव से वापस खेत पर गया तो वहां चरती छोड़ आये भैंस में से भैंस नहीं मिली। कुछ दिन भैंस की तलाश करने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि गांव के राजकुमार व सूरजपाल ने भैंस चुराकर बेच दी थी। रुपये से एक ऑटो खरीद लाए थे। ...