बदायूं, मई 15 -- हजरतपुर क्षेत्र के थाना गांव जमालपुर स्थित आरआरसी सेंटर से रात अज्ञात चोरों ने कूड़ा गाड़ी की दो बैटरियों की चोरी कर ली। चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब सफाई कर्मी वहां पहुंचा तो चोरी की घटना देखकर हैरान रह गया। उसने ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान पति नंदू सिंह रिटायर्ड फौजी ने थाने में तहरीर भेजी और थाने पहुंचकर दरोगा से प्राप्ति देने को कहा। आरोप है कि दरोगा ने प्राप्ति देने से इंकार कर दिया और कहा कि यह एसओ देंगे। इस दौरान दरोगा और प्रधानपति के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में दरोगा प्रधानपति पर नाराजगी जताते सुनाई दे रहे हैं। मामला जब एसओ हजरतपुर के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने स्वयं प्रधानपति से बात की। दरोगा से फोन लेकर प्रधानपति को फटकार...