बदायूं, सितम्बर 11 -- हजरतपुर। कस्बा के चौराहे पर अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। सड़क और फुटपाथ पर दुकानदारों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है। जिससे राहगीरों का इधर से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। कस्बा में बाजार के बीचो-बीच ठेले और रेहड़ी वाले कब्जा जमाए रहते हैं। दिन के समय इनकी संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि दोपहिया व चार पहिया वाहनों के लिए निकलना कठिन हो जाता है। कई बार एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से सड़क की चौड़ाई आधी रह गई है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। कार्रवाई के बाद कुछ दिन तक व्यवस्था सुधरी रहती है, लेकिन इसके ब...