बदायूं, सितम्बर 22 -- थाना हजरतपुर में तैनात सिपाही मनीष राठी और यूपी 112 में तैनात सिपाही शक्ति बंसल के बीच मामूली विवाद और झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया। शुरुआत में मामूली कहासुनी के चलते दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके चलते सिपाही शक्ति बंसल सीढियों पर गिर गए। इस घटना ने मामला बढ़ा दिया और विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर जांच सीओे उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार को सौंपी है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है। किसी भी कर्मचारी द्वारा नियमों का उल्लंघन या आपसी झगड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने बताया कि झगड़े के इस मामले में दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीओ उ...