बदायूं, दिसम्बर 9 -- दातागंज। दातागंज विधानसभा क्षेत्र के तहत हजरतपुर से गढ़िया रंगीन जाने वाले मार्ग पर राज्य योजना के तहत आजमपुर नगरिया खनू से लालपुर खादर मार्ग के बीच बने पुल पर सुरक्षात्मक कार्य कराये जाएंगे। इसके लिए शासन की ओर से स्वीकृति मिल गयी है। इस कार्य पर 70.58 लाख खर्च होगा। हजरतपुर से गढ़िया रंगीन जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवारों को मजबूत करने एवं नयी पेंटिंग, रेलिंग सुधार,जल निकासी आदि कार्य कराये जाएंगे। जिससे लोगों को दिक्कत न हो। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है। टेंडर होने के बाद धरातल पर काम शुरू करा दिया जायेगा। प्रांतीय खंड एक्सईएन नरेश कुमार ने बताया कि हजरतपुर से गढ़िया रंगीन जाने वाले मार्ग पर राज्य योजना के तहत आजमपुर नगरिया खनू से लाल...