संभल, अगस्त 18 -- हजरतनगर गढ़ी में रविवार शाम लक्ष्मीनारायण मंदिर से पारंपरिक फूलडोल शोभायात्रा श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली गई। शाम 5 बजे शुरू शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति और रंग-बिरंगे फूलों से सराबोर हो गया। थाना प्रभारी अनुज तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल दस आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। इन झांकियों ने धार्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक दृश्यों को जीवंत कर दिया। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया, जिससे माहौल और भी आध्यात्मिक और आनंदमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...