लखनऊ, फरवरी 3 -- वीआईपी मूवमेंट और सप्ताह के पहले दिन फिर राजधानी के अधिकांश इलाकों में सोमवार को भीषण जाम रहा। हजरतगंज से लेकर 1090 चौराहा और पॉलीटेक्निक से लेकर कमता तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। इसमें पीक आवर्स में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर शिक्षक, नौकरीपेशा लोग फंसे रहे। अयोध्या रोड पर सुबह 9.30 बजे इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन से पॉलीटेक्निक चौराहे तक सड़क किनारे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का कब्जा था। इससे सड़क संकरी हो गई। जिससे बाइक और कार सवारों ने ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों का कब्जा रहता है। इससे एक बार में ट्रैफिक नहीं निकल सकता। वहीं दोपहर में अयोध्या की ओर से आने वाला ट्रैफिक चिनहट फ्लाईओवर और कमता फ्लाईओवर के नीचे फंसा रहा। बालू अड्डा से 1090 की तरफ जाने वाला ट्र...