लखनऊ, फरवरी 17 -- हजरतगंज के कई बड़े शोरूम, रेस्टोरेंट व्यापारियों के हाथ से वापस जाएंगे। वर्षों से प्राइम लोकेशन की इन सम्पत्तियों में मामूली किराए पर व्यवसाय कर रहे इन लोगों से शोरूम वापस लिए जाएंगे। इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है। शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने इनका सर्वे शुरू करा दिया है। हलवासिया बिल्डिंग के बाद अब कपूर होटल, रायल कैफे होटल, कोहली ब्रदर्स व नीता बहल के शोरूम सहित जनपथ की 11 दुकानों का भी सर्वे होगा। मंगलवार को जिला प्रशासन, एलडीए तथा शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय की टीम इन बिल्डिंग के सर्वे के बाद अपनी सम्पत्ति होने का बोर्ड लगाएगा। शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक कार्यालय ने हजरतगंज की प्रमुख बिल्डिंग का सर्वे शुरू करा दिया है। सर्वे में पूरा विवरण तैयार कराया जा रहा है। इसी के साथ वह अपनी जमीनों का सीमांकन भी करा रह...