लखनऊ, अगस्त 25 -- डीजीपी आवास के पास रविवार को हॉस्टल में चोरी कर भाग रहे आरोपी को दौड़ाकर लोगों ने पकड़ लिया। रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीजीपी आवास के पास हाइडिल फील्ड हॉस्टल में रह रहे किशन सिंह रविवार सुबह करीब आठ बजे पूजा कर रहे थे। कमरे का दरवाजा खुला था। तभी एक व्यक्ति कमरे में घुसा और मोबाइल फोन चार्जर और ईयर बड उठाकर भागने लगा। चोर को देख चीख-पुकार मचाते हुए वह उसके पीछे भागे। शोर सुनकर उनके साथी जितेन्द्र सिंह व आसपास के लोगों ने कुछ दूरी तक दौड़कर उसे पकड़ लिया। रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी राहुल चौरसिया के साथ चोरी करने आया था। राहुल हॉस्टल के बाहर गेट पर खड़ा था। शोर सुनकर वह भाग निकला। उसने अपना नाम बीकेटी के ...