लखनऊ, दिसम्बर 5 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हजरतगंज चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर शनिवार की सुबह छह बजे माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम के कारण हजतरगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग और बापू भवन की तरफ वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। आपात स्थिति में वाहनों को अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जाएंगी। ये केकेसी से दाएं होकर छत्ता वाले पुल की तरफ से तथा कैसबाग की ओर जाने वाली बसें बर्लिंग्टन चौराहे से बाएं होते हुए पास होंगी। -कैसरबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज (बर्लिंग्...