लखनऊ, सितम्बर 23 -- हजरतगंज के वीआईपी इलाके अशोक मार्ग की दुर्दशा को लेकर सांसद जगदंबिका पाल ने नगर निगम व जलकल विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद ने प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र भेजकर नगर निगम पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि उनके आवास संख्या 11, अशोक मार्ग हजरतगंज के ग्राउंड में लगातार सीवर का पानी भरा रहता है। इससे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और मच्छरों की भरमार हो गई है। बार-बार शिकायत करने व लिखने के बावजूद नगर निगम और जलकल सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके आवास को अशोक मार्ग मेन रोड से जोड़ने वाली सीवर लाइन काफी पुरानी और क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उनके आवास के ग्राउंड से करीब 10 घरों की सीवर लाइन जुड़ी है और वहीं से लगातार पानी बह रहा है। यह हालात न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं बल्...