लखनऊ, दिसम्बर 19 -- विधानसभा सत्र के कारण शुक्रवार सुबह लागू डायवर्जन के कारण हजरतंगज के आसपास चौतरफा जाम लगा रहा। बीच-बीच में वीआईपी मूवमेंट के कारण जाम की समस्या और बढ़ गई। जिसके कारण लोगों को सुबह के समय घंटों जाम से जूझना पड़ा। वाहन रेंगते हुए चले। लोहिया पथ, सदर पुल से लालबत्ती चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। विधानसभा सत्र की वजह से शुक्रवार सुबह हजरतगंज और आस-पास के नौ मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। रूट डायवर्जन के कारण वाहनों को निकलने में दिक्कत न हो, इसके लिए चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी और स्थानीय पुलिस तैनात किए गए। सुबह से ही डायवर्ट किए गए रूट पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने लगा। दोपहर करीब 12 बजे 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहे की ओर आने जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। उधर, पार्क रोड से लेकर चिड़ियाघर ज...