मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। अगले साल की हजयात्रा पर जाने के लिए इस बार आजमीनों की तरफ से रुझान कम दिखाए जाने की स्थिति सामने आई है। मुरादाबाद समेत यूपी से इस बार पिछले साल की तुलना में कमोबेश आधे ही लोगों ने हज पर जाने के लिए अपना पंजीयन कराया है। मुरादाबाद में हज ट्रेनर मो. नाजिम ने बताया कि अगले साल के हज के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब जल्द ही डिजिटल ड्रॉ निकाला जाएगा। जिसके बाद हज पर जाने वाले वास्तविक लोगों की संख्या और कम होने की संभावना है। इस बार हज के लिए यूपी से 18 हजार 172 और मुरादाबाद से डेढ़ हजार लोगों ने अगले साल की हजयात्रा पर जाने के लिए अपना पंजीयन कराया। यूपी से हज के लिए पंजीयन कराने वालों की संख्या पिछली बार की तुलना में तकरीबन आधी है। मुरादाबाद से पिछले साल ढाई हजार लोगों ने इस साल की हजयात्रा के ...