बगहा, सितम्बर 22 -- नगर निगम क्षेत्र के नव अधिग्रहित वार्ड 27 के हजमा टोला देवी नगर मोहल्ले में कच्ची और जर्जर सड़कों से लोगों को परेशानी हो रही है। हल्की बारिश में पूरा क्षेत्र टापू में तब्दील हो जाता है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में कच्ची सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी जम जाता है। मोहल्ले के लोग चंदा इकट्ठा कर मिट्टी डाल कर कच्ची सड़क को चलने लायक बनाते हैं। यहां बिजली के पोल भी नहीं लगाएं गए हैं। बांस-बल्लों के सहारे बिजली के तार घरों तक पहुंचाकर लोग काम चला रहे हैं। 3 साल पहले इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया गया। आज भी मोहल्ले की 90 फीसदी सड़कें कच्ची हैं। यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। हर घर नल की सुविधा भी यहां नहीं है। इसकेे कारण चापाकल के सहारे आयरन युक्त पानी पीने के लोग विवश हैं। लोगों ...