अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में सम्मिलित फार्मर रजिस्ट्री से जिले के किसानों को शत प्रतिशत जोड़ने के लिए शनिवार को विभिन्न पंचायत भवनों का डीएम अनुपम शुक्ल ने निरीक्षण किया। डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर हजपुरा के लेखपाल के विरुद्ध चार्जसीट देने के निर्देश एसडीएम को दिए। 10 दिनों तक चले वाले अभियान के प्रथम दिन साढ़े चार हजार किसानों का फार्मर रजिस्ट्री बनाया गया। डीएम ने अफजलपुर, अलावलपुर, पियारेपुर, प्रतापपुर चमुर्खा, मिझौड़ा, सेमपुर, हजपुरा, रहीमपुर पट्टी समेत कई ग्राम पंचायतों में जाकर प्रगति की जानकारी ली। उपकृषि निदेशक एवं एसडीएम को फार्मर रजिस्ट्री के अवशेष कृषकों की ग्रीन लिस्ट के साथ ही अब रेड लिस्ट व किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित कृषकों की सूची भी उपलब्ध कराने के नि...