फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने एक बार फिर अपने हक की आवाज को उठाया है। गुरुवार को शिक्षकों की कई समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया। पुरानी पेंशन वाली सहित कई समस्याओं के निराकरण को बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक शिक्षकों ने मार्च किया। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर समस्याओं के निदान की मांग की है। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह एवं महामंत्री विजय त्रिपाठी की अगुवई में शिक्षकों ने एक बार फिर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हुंकार भरी। धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया। बीएसए कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री...