अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। किसी का हक मारना सबसे बड़ा गुनाह है। अमानत में ख्यानत कभी नहीं करनी चाहिए। सच्चाई के मार्ग को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए। इस मार्ग पर चलने पर शुरुआत में कुछ मुसीबत होती है, लेकिन अंत बहुत ही अच्छा होता है। यह बातें बुधवार देर शाम मौलाना मेहदी हसन वॉयज ने कही। वे अकबरपुर के मीरानपुर स्थित शाही इमामबारगाह में आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। मौलाना मेहदी हसन ने कहा कि जो लोग हक के रास्ते पर चलते हैं, उन्हें कभी किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं होती है। वे एक सफल जिंदगी व्यतीत करते हैं। इसके इतर जो लोग किसी का हक मारते हैं और अमानत में ख्यानत करते हैं, वह हमेशा परेशान ही रहते हैं। उनका स्थान नरक में रहता है। हम सभी को चाहिए कि अपने बच्चों को हक के रास्ते पर चलने की शिक्षा दें। बाद में उन्होंने कर...